दिव्यांग की समस्या सुनकर दिया आश्वासन
डुमरियागंज तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम डुमरियागंज डॉ. संजीव दीक्षित ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान दिव्यांग पिंटू गौतम ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि गांव का एक व्यक्ति उसके खिलाफ बार-बार शिकायती पत्र देकर परेशान कर रहा है। इस पर एसडीएम ने जमीन पर बैठकर उसकी समस्या सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पिंटू गौतम से कहा कि भविष्य में कोई भी परेशानी होने पर वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
समाधान दिवस में प्राप्त हुईं 11 शिकायतें
एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने अधिकारियों को सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 मामले प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग से संबंधित 8, पुलिस विभाग से 1 और अन्य विभागों के 2 मामले शामिल थे।
राजस्व विभाग के एक मामले का मौके पर ही समाधान
प्राप्त 11 शिकायतों में से राजस्व विभाग के एक मामले का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। बीडीओ डुमरियागंज कार्तिकेय मिश्रा, ईओ महेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने शिकायतों का संज्ञान लिया तथा संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
0 comments: